राजस्व शक्ति बढ़ाने का आग्रह
पांच बड़े शहरों के मेयरों द्वारा जारी एक पत्र में उन्होंने नगरपालिकाओं को अपनी राजस्व शक्ति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके लिए उन्होंने कहा कि सरकारी दया के ऊपर निर्भर न रहते हुए अपने अपने शहरों की राजस्व राशियों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें। इस सभा में कालग्रे, एडमॉनटन, वैनकुवर, औटवा और टोरंटो के मेयरों ने भाग लिया, और सभी ने मिलकर इन शहरों के लिए नए प्रस्तावों की आवश्यकताओं को समझा, सभी ने एकमत में माना कि अफॉर्डेबल हाऊसींग, परिवहन व निर्माण परियोजनाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं, लंबे समय से हम केवल संपत्ति कर के एकमात्र भरोसे पर कार्य कर रहे हैं, परन्तु समय के साथ साथ लोगों की आवश्यकताओं में वृद्धि हुई हैं, जिसे समझना होगा। कई दशकों से हमारे परिवहन प्रणाली, सड़कों और निर्माण उद्योग को दीर्घ कालीन निवेश की आवश्यकता हैं, जिसके कारण ये मजबूत हो सकेंगे और एक अच्छी अर्थव्यवस्था का स्त्रोत बन सकेंगे। शहरों की आपसी साझेदारी बढ़ाने से पूर्व स्वयं ये सिटीयां अपने आप में आर्थिक रुप से मजबूत बनें, लेकिन इसके लिए हमें प्रांतीय नेताओं की अपनी आगामी नीतियों को समझाना होगा, काउन्सिलरों ने माना कि इसके लिए उन्हें टोरी की आगामी योजना के अंतर्गत गारडीनर एक्सप्रैसवे और डॉन वैली पार्कवे पर टोल शुल्क लेना भी एक सही प्रस्ताव लगा। सूत्रों के अनुसार पिछले महिने टोरी द्वारा घोषित एक सूचना के अनुसार इस सड़कों पर गुजरने वालों से 2 डॉलर प्रति आगमन पर लिया जाएं, जिसके संग्रहण को अन्य विकास कार्यों में पारदर्शिता के आधार पर लगाया जाएं। जिस प्रस्ताव के कारण सिटी को अनुमानित 33 बिलीयन डॉलर का राजस्व प्राप्त होगा जिसे वे निर्माण परियोजनाओं जैसे स्मार्ट ट्रैक और डाऊनटाउन रिलीफ लाईन आदि में निवेश कर सकेंगे। इसके लिए अभी कैथलीन वीन ने अपनी स्वीकृति नहीं जाहिर की हैं, लेकिन विपक्षियों का मानना हैं कि यदि टोरीज को आगामी 2018 के चुनाव जीतनें हैं तो उन्हें इस प्रस्ताव को रद्द कर देना चाहिए।
Comments are closed.