देश में बढ़ रहे हैं भ्रूण-हत्या के मामले

कंजरवेटिव नेतृत्व के लिए जारी प्रचार अभियान में पूर्व ओंटेरियो टोरी सांसद पैरी लैमयुक्स ने माना कि देश में लिंग-चयन के आधार पर गर्भपात बढ़ गए हैं, अब समय आ गया हैं जब इस पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। देश में लोग गर्भ में लड़की होने की खबर सुनकर उसका गर्भपात करवा रहे हैं, इस प्रकार की भ्रूण-हत्या को रोकना होगा, जिससे समाज में भविष्य में किसी भी प्रकार से लिंग असामनता न फैल सकें। अपने संबोधन पर आगे बोलते हुए चार बेटियों के पिता ने कहा कि यदि मेरा चयन होता हैं तो कैनेडा से मैं इस चलन को समाप्त करने की पूरी कोशिश करुंगा। मेरे विचार से राजनीतिज्ञों को इसमें आगे आना चाहिए, उन्होंने बताया कि कंजरवेटिव पहले से ही इस प्रकार के कार्यों के विरोध में रही हैं। इसी कारण उन्होंने भ्रूण-हत्या पर 2013 में रोक लगवा दी थी। इस विषय पर पहले भी कई बार गहन चर्चा की गई, जिसमें इस चलन को ज? से समाप्त करने पर आवाज उठाई गई। अन्य कंजरवेटिव नेतृत्व के उम्मीदवारों का भी यहीं मानना हैं कि उन्हें अपने मुद्दों के लिए चुनना चाहिए। 
You might also like

Comments are closed.