न्यू अफॉर्डेबल हाऊसींग परियोजना का उद्घाटन
274 क्वीन एसटी. ई. पर हेनसन भवन की 15वीं मंजिल से प्रांतीय काउन्सिलर गेल माईल्स ने घोषणा करते हुए कहा कि हमें अपने नागरिकों की आवश्कताओं का पूरा ख्याल हैं, और उनकी रहने की समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा 15 मंजिला 205-यूनिट का अफॉर्डेबल हाऊसींग कॉम्पलैक्स बनाने का निर्णय लिया हैं, जिसे सिटी के कर्मिशीयल डिस्ट्रीक्ट के निकट बनाया जाएगा। हेनसन पील प्रांत और सर्पोटीव हाऊसींग इन पील (शिप) की साझेदारी में काम करेगा और इसके लिए औटवा व क्वीन्स पार्क मिलकर निवेश करेंगे। इस परियोजना से 1.3 मिलीयन लोगों की मदद होगी जो पिछले आठ वर्षों से अफॉर्डेबल हाऊसींग सूची में प्रतीक्षा में हैं। गत शुक्रवार को हुई एक बैठक के मद्देनजर लगभग 30 लोगों की सभा में यह फैसला लिया गया, इस सभा में स्थानीय सांसद रमेश सांघा, एमपीपी हरीन्द्र माल्ही और प्रांतीय काउन्सिलर माईल्स व मार्टिन मैडीरॉस शामिल हुए। माल्ही ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को सुरक्षित व उचित मूल्य के आवास उपलब्ध करवाना है, वह चाहें जिस भी आयु वर्ग के हो या किसी भी समुदाय से संबंध रखते हो। ब्रैम्पटन में दो कमरों के अपार्टमेंट का प्रति माह किराया 1,186 डॉलर हैं, कैनेडा में नई 33,0000 वर्ग फीट की सुविधा के अंतर्गत 40 यूनिटस वृद्धों, 30 यूनिटस घरेलू हिंसा के शिकार पीड़ितों और 20 यूनिटस विकलांग नागरिकों के लिए सुरक्षित किया गया हैं। हेनसन डेवलपमेंट के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा क्रमश: 15.9 मिलीयन डॉलर और 14.9 मिलीयन डॉलर का सहयोग किया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण मार्टिनवे कॉनट्रैक्टींग द्वारा तैयार किया जाएगा।
Comments are closed.