वरिष्ठ टोरंटो पुलिस अधिकारी पर अदालती फैसले के विरुद्ध अपील की अनुमति दी
ओंटेरियो के सिविल पुलिस कमीशन ने वरिष्ठ टोरंटो पुलिस अधिकारी को अदालत के फैसले के विरुद्ध अपील करने की अनुमति दे दी हैं, सूत्रों के अनुसार अधिकारी ने जी20 प्रदर्शनकारियों को 2010 में केटलड और हवालाती दंड की आज्ञा दे दी थी, जिसके कारण उन पर यह मुकदमा चलाया गया। जिसके दंड निर्धारण के पश्चात कमीशन ने उन्हें इसमें कमी के लिए अपील करने की सलाह दी हैं। सुपरीडेंटड डेविड (मार्क) फेनटन ने 26 जून, 2010 को सैकड़ो प्रदर्शनकारियों को द एसप्लेनड पर नॉवोटल के सामने नजरबंदी करने की आज्ञा दी थी, जिसके कारण 260 प्रदर्शनकारी ने अपना प्रदर्शन नहीं किया परन्तु इस पर उठे भारी विवाद के कारण फेनटन पर कठोर नियम लगा दिए गए। जिससे उसका जीवन भयावह हो गया। कहा जाता है कि 27 जून को फेनटन ने अधिकारियों को क्वीन स्ट्रीट और स्पेडीना एवैन्यू के चौैराहे पर एकत्र होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह सोचा। जिस भीड़ को भारी वर्षा व ठंड ने रोक दिया था। इस प्रकार किसी प्रदर्शन को रोकने के लिए उनपर केवल 30 दिन के वेतन के बराबर का जुर्माना लगाया गया। इन प्रदर्शनकारियों में से दो ने फेनटन के विरुद्ध केस लड़ते हुए कहा कि उनकों मिले दंड में और अधिक इजाफा होना चाहिए। इस अपील का समर्थन ओंटेरियो स्वतंत्र पुलिस समीक्षा निदेशक द्वारा किया गया।
Comments are closed.