अव्यवस्था के कारण टोरंटो की गलियों में पैदल यात्रियों की मृत्यु दर बढ़ी

कैनेडा के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर में पैदल यात्रियों की मृत्यु दर में अधिकता चिंता का कारण बनती जा रही हैं, राजनेताओं और पुलिस के अनुसार इस मुद्दे पर गहन चर्चा करते हुए यह बताया गया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष केवल टोरंटो में ही 42 पथिकों की मृत्यु हो चुकी हैं, जिसके कारण सन् 2016 में एक नया रिकॉर्ड बन सकता हैं जो कि सबसे अधिक 2002 में 50 थी। इस बैठक में की गई चर्चा में मेयर जॉन टोरी और शहर की पुलिस ने माना कि मृत्यु की अधिकता का कारण तेज रफ्तार हैं, जिसको नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक हैं, और इसके इलावा अगले वर्ष से सड़क संकेतों और सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरुकता कार्यक्रमों में इजाफा करना सरकार के मुख्य लक्ष्यों में से एक हैं। अधिवक्ता पैट्रीक ब्राउन के अनुसार आएं दिन गाड़ी वालों द्वारा पैदल चलने वाले पथिकों और साईकिल चालकों को कुचलना कोई नई बात नहीं रह गई, इसे रोकना होगा। इस प्रकार के केस मैं पिछले 15 सालों से लड़ रहा हूं। इन दुर्घटनाओं में बेकसूर लोगों की मृत्यु या भयंकर शारिरीक हानि दिल को दहला देती हैं। हमें गाड़ी चलाते हुए इन बातों को कभी भी नहीं सोचना चाहिए कि मुझे किसी की परवाह नहीं, कोई मेरा क्या बिगाड़ लेगा आदि। जीवन एक मूल्यवान देन हैं, जिसकी रक्षा सभी का दायित्व हैं, मरने वाला पीड़ित भी किसी के परिवार का एकलौता सहारा हो सकता हैं, और सजा के पश्चात आपका जीवन भी नरक बन जाता हैं। जिसके केवल आप ही नहीं अपितु आपका पूरा परिवार सहन करता हैं। ओंटेरियो परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने कहा कि सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर अगामी वर्षों में अनके कार्यों को पूर्ण किया जाएगा, जिससे हमें पूर्ण आशा हैं कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं में कमी आएगी। लेकिन इससे पूर्व हमें विधानसभा में सड़क नियमों के उल्लघंअन करने वालों को बहुत कठोर दंड सुनिश्चित करना होगा, जिससे पैदलयात्रियों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सकें।
You might also like

Comments are closed.