टोरंटो को मिलेगा न्यूकमर काउन्सिल
सेटलमेंट सर्विसस चाहता हैं कि प्रवासी मामलों के निपटान के लिए न्यूकमरस ही उत्तम सिद्ध होंगे, वे कार्यों को शीघ्रता से और सही प्रकार से निपटा सकेंगे
टोरंटो । टोरंटो में नवागंतुक सिटी हॉल में अपनी आवाज और अधिक ऊंची कर सकते हैं अर्थात् अपनी आवाज अधिक अच्छी तरह से सबको समझा सकेंगे। स्थानीय प्रवासी साझेदारी के सदस्यों का कहना हैं कि नई नियुक्ति में पूरे शहर से ऐसे सदस्यों को रखा जाएगा जो टोरंटो न्यूकमर काउन्सिल को एक नए मुकाम पर ले जाएं। कैथॉलिक क्रॉसकल्चरल सर्विसस के परियोजना प्रबंधक इरमट्रॉड हटफ्लेस ने कहा कि अब समय हैं कि हमें काउन्सिल को बदलना होगा , जिसके परिणाम अच्छे ही निकलेंगे, नवागंतुक अच्छी प्रकार से नए नियमों को सीख जाएंगे और उन्हें भली प्रकार से लागू करेंगे, उन्होंने आगे बताया कि काउन्सिल में अलग-अलग क्षेत्रों से 40 से भी अधिक लोगों को शामिल करने का प्रावधान हें, जिसमें महिलाओं, युवाओं, वृद्धों और अन्य ग्रुपों के सदस्य शामिल होंगे, सभी को नगरपालिका में कार्य का अनुभव करवाया जाएगा। वह आगे बोली कि इस प्रकार के लोगों को शामिल करने से यह पता चलेगा कि वास्तव में सिटी वासी क्या चाहते हैं और कैसे चाहते हैं? और हमें इस अवसर को नहीं खोना चाहिए क्योंकि काउन्सिल को सबसे उत्तम स्थान बनाने के लिए इस प्रकार के बदलाव आवश्यक होंगे।
Comments are closed.