हाईड्रो वन के विरुद्ध साईबर अपराध होने की संभावना : कंपनी

टोरंटो। ओंटेरियो हाइड्रो वन ने बताया कि कैनेडियन लॉ प्रवर्तन एजेन्सियों के अनुसार इलैक्ट्रीसिटी वितरकों द्वारा साईबर अपराध करवाने की आशंका अधिक हो गई हैं। कंपनी के मुख्य सचिव रिक हेयर ने बताया कि कंपनी के आईपी पते, को सबसे पहले इस हमले के लिए चुना जा सकता हैं क्योंकि यह पुराना हो गया हैं, और बहुत समय से यह कार्यन्वित भी नहीं हैं, इसके साथ साथ यह पावर सिस्टम से जुड़ा हुआ भी नहीं होने के कारण सबसे पहले हमले के लिए इसे ही चुना जा सकता हैं। हाइड्रो वन ने कहा कि समीक्षक निर्माण के स्वामी व ऑपरेटर के अनुसार इसकी पुरी जिम्मेदारी को सही मायनों में सुरक्षित करना होगा जिससे इस प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके और इसके लिए बहुत अधिक गंभीरता से निभाया जा सके। कंपनी ने कहा कि अभी कोई भी ऐसा कारण नहीं जिससे पावर सिस्टम को जोखिम में डाला जाएं। आरसीएमपी ने बताया कि साईबर अपराध पूरी कार्य प्रणाली को बिगाड़ कर रख देता हैं, इसलिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य यहीं होगा कि सबसे पहले इससे पूरी कार्य प्रणाली को सुरक्षित किया जाएं।
You might also like

Comments are closed.