ओलेरी को फ्रैंच चर्चा से बचना चाहिए : कंसरवेटिव
औटवा। कंसरवेटिव नेताओं में से एक एन्ड्रू सचीर ने आशा जताई कि पार्टी नेतृत्व के उम्मीदवार केवीन ओलेरी को अगले दो हफ्ते में होने वाले सभी फ्रैंच डीबैटस से बचना चाहिए। सचीर ने गत मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि मॉन्ट्रीयल में पैदा हुए एक व्यापारी द्वारा उसकी उम्मीदवारी की घोषणा सुनिश्चित कर दी हैं। जिसके लिए वह आगामी 17 जनवरी को क्यूबेक सिटी में प्रतिभागिता भी लेगी। सचीर ने बताया कि यदि केवीन चाहते हैं कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लें तो उन्हें स्वयं इस बात का निर्णय लेना होगा कि वह इस मछली को अपनी प्लेट में रखें या काट डाले। इसको टालने का कोई और अधिक का कारण नहीं दिया जा सकता। कुछ रुढ़ीवादी नेताओं को मानना हैं कि यह पूर्व अध्यक्ष स्टीफन हार्पर के स्थान पर परिवर्तन होना चाहिए और हमारे नए नेता को भी उनकी तरह फ्रैंच भाषा में संवाद करना आना चाहिए। वैसे ओलेरी को यह भाषा नहीं आती और इसी कारण से वह क्यूबेक वासियों के साथ अभी तक कोई संपर्क नहीं स्थापित कर पाएं हैं। ओलेरी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि वह जानते हैं कि उनके सामने बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होगी परन्तु वह सचीर का दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे जिससे इस दौड़ को आगे बढ़ा सके। इस पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 24 फरवरी हैं, जबकि विजेता की घोषणा 27 मई को की जाएगी। अभी इस पद के लिए 13 उम्मीदवार अपने भाग्यों का जोर आजमाईश करेंगे।
Comments are closed.