5 वर्ष पश्चात औटवा के संघीय भवनों का हुआ पुन: निर्माण
औटवा। औटवा अपनी निष्क्रियता से उभरकर अपने नवनिर्माण के लिए जाना जाएगा, जिसके अंतर्गत उसने चिरस्थाई निर्माण करवाएं जो पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े थे, ये परियोजनाएं अब लगभग पूर्णता की ओर हैं। इस पुन: निर्माण के अंतर्गत दो भवनों को गिराया गया, दो अन्य भवनों का नवीनीकरण किया गया। इस निर्माण के कारण पश्चिमी खण्ड पूर्ण रुप से बदल जाएगा। इसके एक भवन में नया किरायेदार भी आया हैं, जबकि दूसरे में किरायेदार को जाने के लिए मना लिया गया हैं। जबकि तीसरा भवन नए किरायेदार के इंतजार में अभी खाली पड़ा हैं। ये बदलाव केवल औटवा को बदलने के लिए नहीं किया गया हैं बल्कि नए सुधारों के अंतर्गत इन निर्माणों को पूर्ण किया गया हैं। जो पिछले पांच सालों से चल रहा हैं। इसी प्रकार यहां लाईट रेल प्रणाली भी प्रारंभ हो चुकी हैं, जिससे भी प्रांत में बहुत बदलाव आएगा। इन आठ भवनों में बदलाव के कारण हम शहर के बदलाव की एक नई उम्मीद जताते हैं, बचा हुआ काम भी शीघ्रता से पूर्ण कर लेंगे। इसके पश्चात केंद्रीय खंड के बदलाव का प्रस्ताव हाऊस ऑफ कॉमनस में रखा जाएगा।
Comments are closed.