टोरंटो। सूत्रों के अनुसार नववर्ष पर इस्ताबुल नाइट क्लब में हुए हमले में अला अल-मुहानदीया नामक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया, महिला की पहचान कैनेडा के मिलटन निवासी के रुप में बताई जा रही हैं। मीडिया कर्मचारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नववर्ष समारोह के दौरान एक प्रख्यात तुर्कीश क्लब में एक बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध गोली चलाने पर 39 लोगों के मारे जाने की खबर हैं, जिसमें दो बच्चों की मां कैनेडावासी एक महिला भी शामिल बताई गई। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने वक्तव्य में यह सुनिश्चित किया कि इस हमले में एक कैनेडियन महिला की मौत हो गई हैं, और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख के समय में पूरा कैनेडा उनके परिवार व उनके बच्चों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम इस आक्समिक नागरिक हानि से परेशान नहीं होंगे बल्कि और अधिक हिम्मत के साथ आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में आगे बढ़ेगें। मिलटन की सांसद लिजा राएफ ने भी अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि हम सभी अला अल-मुहानदिश के परिवार और उनके परिजनों के साथ दुख में शामिल हैं, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मिलटन के नागरिक के साथ कभी ऐसी कोई घटना घटेंगी।
Comments are closed.