जीटीए में बढ़े फ्यूल के दाम
नए कैप-एंड-ट्रेड प्रोग्राम प्रारंभ होते ही फ्यूल के दामों में हुई वृद्धि
टोरंटो। प्रांतीय सरकार की नई योजनाओं के लागू होते ही पूरे ओंटेरियो में फ्यूल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई। नई कीमतों के कारण प्रति लीटर ईंधन में 1.16 सेंट डॉलर गैस के दाम बढ़ाए गए। वरिष्ठ पैट्रोलियम सर्वेक्षक डेन मक्टीग्यु ने कहा कि कैप-एंड-ट्रेड प्रणाली में उन सभी व्यक्तियों पर कार्बन उत्सर्जन पर कर लगाया जाएगा। जब भी आप इसका उत्पादन करेंगे, निर्माण करेंगे तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि कितनी मात्रा में कार्बन का प्रयोग किया गया। मक्टीग्यु ने बताया कि अबकी बार 14 डॉलर से 16 डॉलर बढ़ाना एक बहुत बड़ी मात्रा में इजाफा हैं, गैस पर प्रति लीटर 4.4 सेंटस की बढ़ोत्तरी हुई जबकि डीजल पर यह बढ़ोत्तरी 6.1 सेंटस हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया में कार्बन टैक्स का प्रावधान 2008 से लागू हैं और क्यूबेक में इसे 2013 से मान्यता दी गई। पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कार्बन उत्सर्जन पर मूल्यों की प्राप्ति अब देश की एक बड़ी आवश्यकता बन गई हैं, ओंटेरियो को भी अब जलवायु परिवर्तन के एक्शन प्लान में जुड़ना होगा जिससे वह भी ग्रीन हाऊस गैस प्रदूषण रोकने में मदद कर सकें। अपने यहां के स्थानीय लोगों को इसमें एक कारगर कदम उठाना होगा। इस निवेश एक्शन प्लान से परिवारों और व्यापारियों को लागतों में कम करने में बहुत मदद मिलेगी और कैनेडा को प्रदूषण मुक्त बनाने का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। इसी श्रेणी में ओंटेरियो पीसी पार्टी के नेता पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि कैप-एंड-ट्रेड प्रोग्राम के अंतर्गत प्रांत में एक वर्ष में 1.9 बिलीयन डॉलर की बढ़ोत्तरी होगी।
Comments are closed.