डॉक्टरों पर ओएचआईपी के लिए अधिक शुल्क लेने पर हो सकती हैं कार्यवाही
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ऑडीट की सलाह
टोंरटो। प्रांत के 12 उच्च – स्तरीय डॉक्टर जिनकी वार्षिक आय 2 मिलीयन डॉलर से 7 मिलीयन डॉलर के मध्य हैं, उन ओंटेरियो हैल्थ इंशयॉरेन्स प्लान के अंतर्गत अधिक शुल्क लेने का आरोप सामने आया हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ऐसे डॉक्टरों की कार्य प्रणाली और आमदनी की जांच हो सकती हैं, जिसपर उन्हें शीघ्र ही ऑडिट करवाने का नोटिस भी जारी किया जा सकता हैं, जिससे उनके सभी आय-व्यय का पूर्ण हिसाब सरकार को पता लग सके। मंत्रालय के अनुसार उन्हें जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, उनकी गहन जांच हो सकती हैं। इन डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए यह स्पष्ट किया जाएगा कि इन्होंने इस प्रकार की कार्यवाही अपने निजी लालच के कारण की, अन्यथा कोई अन्य कारण था। एक सर्वेक्षण के अनुसार यह बताया गया कि अधिकतर सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक सभी बिलों में बढ़ोत्तरी करके अपनी वार्षिक आमदनी 4 मिलीयन डॉलर तक औसतन की हैं। इसके अलावा सबसे अधिक कमाई ऑपथालमॉलोजिस्ट 7 मिलीयन डॉलर की, और इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री ईरीक हॉस्कीनस ने बताया कि साधारण चिकित्सक भी यहां 6.6 मिलीयन डॉलर की कमाई कर रहे हैं। लेकिन प्रत्यक्ष प्रमाण मिलने पर यह आंकड़े अभी भी बदल सकते हैं। गौरतलब हैं कि 2015 में भी सरकार द्वारा ऐसे चिकित्सकों पर ऑडिट करवाया था जिसके कारण बहुत से मरीजों को बेहतर जनस्वास्थ्य से कैनेडा वासियों की सेवा हुई। कुछ उन्हीं कारणो का पीछा करते हुए इस वर्ष भी इसे लागू करके बेहतर जन सुविधाओं का वचन पूरा करने में सरकार तत्पर रहेगी।
Comments are closed.