लखनऊ पहुंचे अमित शाह, कहा-2014 में बनेगी बीजेपी की सरकार

लखनऊ, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपहसालार और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी के प्रभारी अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुंच गए हैं। लखनऊ पहुंचते ही अमित शाह ने कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमौसी हवाईअड्डे से उनके भव्य स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो पार्टी मुख्यालय तक चला। रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गयी थीं।
अमित शाह दो दिन तक लखनऊ में रुकेंगे और इस दौरान वह पार्टी के सभी प्रकोष्ठों और पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। बुधवार शाम को आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में भी वह शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उप्र के पहले दौरे के दौरान वह सूबे के सभी शीर्ष नेताओं से उनके घर जाकर अलग-अलग मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शाह वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, सांसद लालजी टंडन और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.