बिहार: दो बाबुओं के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
पटना, आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोतिहारी के जिला कृषि पदाधिकारी धर्मवीर पांडेय व मोटर यान निरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के आवास व कार्यालय पर मंगलवार को छापेमारी की गई। दोनों के पास 5.34 करोड़ से अधिक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का पता चला है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने धर्मवीर व भुवनेश्वर के पटना, मोतिहारी व समस्तीपुर के दस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। धर्मवीर पांडेय के छह ठिकानों पर छापेमारी हुई। इन ठिकानों से करीब 24 लाख रुपये और कार्यालय के अलमारी से सात लाख रुपये नकद बरामद हुए। विभिन्न बैंकों में अलग-अलग नाम से 23 खातों के सुबूत भी मिले हैं। पांच महंगी गाडिय़ां भी मिली हैं। इओयू ने धर्मवीर के विरुद्ध तीन करोड़ 52 लाख 69 हजार की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। भुवनेश्वर ने पटना के हनुमान नगर में तीन क_े में बने चार मंजिला आवास की कीमत महज 50 लाख रुपये दिखाई है। इसके पास से दो गाडिय़ां और एक जेसीबी मशीन समेत 1.82 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।
Comments are closed.