बीजेपी से अलग होगा जेडीयू, मोदी बने वजह!
नई दिल्ली,नरेंद्र मोदी को लेकर भाजपा में चल रहा लालकृष्ण आडवाणी मामला अभी खत्म ही हुआ है कि जेडीयू ने एक और बम फोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने एनडीए से अलग होने का पूरा मन बना लिया है और इसकी बस औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है। इससे पहले राजग से एक तरह से अलग होने की धमकी देते हुए सहयोगी जेडीयू ने मंगलवार को कहा था कि आडवाणी की अनुपस्थिति में गठबंधन में बने रहना उसके लिए कठिन होगा। मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के एक दिन बाद आडवाणी ने पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में आडवाणी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार की वकालत करते हुए त्यागी ने कहा था कि पार्टी मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त कर रही है, बल्कि उसका कहना है कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, जिसकी छवि साफ और प्रगतिशील हो। हम धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे। वहीं, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को आडवाणी के इस्तीफे को गंभीर मामला करार देते हुए कहा था कि यह एनडीए के लिए ठीक नहीं है और इससे उन्हें गहरा दुख हुआ है।
Comments are closed.