…और जब अचानक बंद हो गया Facebook
सोशल नेटवर्किंग सेवा फेसबुक में शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए परेशानी आ गई, जिससे इसका एप इस्तेमाल करने वाले दुनिया भर के प्रयोक्ताओं को परेशानी हुई। इस दौरान इसका टाइमलाइन और न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो पा रहा था। Facebook ने हालांकि थोड़ी ही देर में इस बाधा को ठीक कर दिया।
फेसबुक इस्तेमाल करने में यूजर्स को हुई परेशानी
हफिगटन पोस्ट से Facebook के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह कुछ लोगों को Facebook की कुछ सेवाओं के इस्तेमाल में थोड़ी देर के लिए परेशानी हुई। हमने सारी गड़बड़ियों को ठीक कर दिया है और किसी भी परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं।
Comments are closed.