मुठभेड़ में मारे गए कई नक्सली

नारायणपुर, छत्ताीसगढ़ में नारायणपुर जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर कुतुल मार्ग पर नैलनार में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी महिला नक्सली के शव के साथ ही भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की है। समाचार के लिखे जाने तक अन्य नक्सलियों के शव की तलाश में सर्चिग जारी थी।
बुधवार सुबह जिला मुख्यालय से जिला बल, सीआरपीएफ, सीएएफ का संयुक्त बल सर्चिग पर निकला था। नैलनार में दोपहर बाद पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, जीरम घाटी नक्सली हमले के बाद लगभग दस दिन पूर्व आत्मसमर्पण किया नक्सली नवीन भी इस सर्चिग के दौरान पुलिस के साथ था। उसी की जानकारी के आधार पर पुलिस नैलनार गई थी। नवीन के आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों ने पांच जून को उसके भाई की हत्या कर दी थी। इस घटना की पुष्टि पुलिस प्रवक्ता नीलकंठ साहू ने भी की।

You might also like

Comments are closed.