बसंत बजट से पूर्व हाइड्रो कीमतों में मिलेगी राहत : वीन
टोरंटो। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने लोगों से वादा किया कि आगामी बसंत बजट से पूर्व वह ओंटेरियो वासियों को हाईड्रो बिलों में और अधिक राहत देने वाली हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह राहत उन इलाकों में दी जाएगी जहां मशीनरी का प्रयोग न के बराबर होता हैं। विंडसर निवासी कीनन ने कहा कि उनका नया बिल 600 डॉलर का आया, उन्होंने कहा कि मैं इसका भुगतान कैसे करुंगी जबकि मैं हफ्ते के सातों दिन काम पर जाती हूं। उनका यह उदाहरण देकर लिबरल सरकार पर अपना गुस्सा उतारते हुए कहा कि उनकी बिजली बिलों में कमी कहीं दिखाई नहीं दे रही, जिसका उन्होंने भरपूर प्रचार किया। वीन के अनुसार इस प्रकार के परिणामों का सीधा असर अगले वर्ष होने वाले चुनावों पर भी पड़ सकता हैं। वीन इसके लिए कीनन से मिली और उससे इस बारे में गहन चर्चा भी की, उन्होंने यह भी बताया कि वह इसके लिए बजट का भी इंतजार नहीं करेगी और इस छूट का जल्द ही खुलासा करेगी। वीन से मिलने से पूर्व कीनन यह कह रही थी कि उन्हें हाइड्रो वन की 30 प्रतिशत बिक्री को भी रोक देना चाहिए, लेकिन अभी सरकार इसके लिए 60 प्रतिशत हाइड्रो को बेचने पर अमादा हैं। क्योंकि उन्होंने बताया कि बहुत कंपनियां अभी भी बिलों के भुगतान के लिए संघर्षशील हैं या भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
Comments are closed.