भाजपा का चेहरा बन चुके मोदी पर रुख साफ करें नीतीश

नई दिल्ली, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का चेहरा बताते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोदी और धर्मनिरपेक्षता पर अपनी पार्टी का रुख साफ करने की चुनौती दी है। यही नहीं लालू ने सांप्रदायिकता के पहलू पर आडवाणी और मोदी को एक जैसा करार दिया है। राजद सुप्रीमो ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, संघ के हुक्म के आगे आडवाणी भी समर्पण कर इस्तीफा वापस ले चुके हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं था। अब भाजपा के पास घोषित करने के लिए क्या बचा है। मोदी अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का चेहरा होंगे। लालू ने चुनौती दी कि धर्मनिरपेक्षता का राग अलापने वाले नीतीश और जदयू के अन्य नेता मोदी को आगे बढ़ाए जाने पर अपना रुख साफ करें। अगर आडवाणी के हाथों में संचालन नहीं रहता है तो राजग में बने रहने को मुश्किल बताने के जदयू नेता केसी त्यागी के बयान पर लालू ने कहा कि जहां तक सांप्रदायिकता का मुद्दा है, दोनों में कोई फर्क नहीं है। आडवाणी अच्छे और मोदी के बुरे होने के तर्क को भी लालू ने बेतुका बताया। लालू ने भाजपा के सभी नेताओं को सांप्रदायिक और फासीवादी करार देते हुए कहा कि जदयू भगवा पार्टी के बिना नहीं रह सकती। वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.