छापे में 165 आरोपों के साथ नशीला पदार्थ, बंदूकें जब्त की गई
टोरंटो। टोरंटो पुलिस द्वारा एक छापे के दौरान तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया, सूत्रों के अनुसार इन लोगों पर 165 से भी अधिक आरोप लगाए गए हैं, इनके पास भारी मात्रा में गोला बारुद और 1,00,000 डॉलर मूल्य के नशीला पदार्थ मिला जिसे जब्त कर लिया गया हैं। टोरंटो पुलिस सर्विस के गनस एंड गैंगस टास्क फॉर्स की स्थापना 2016 के अंत में की गई थी जिसके पश्चात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध नशे का व्यापार कर रहे हैं। गत 15 जनवरी को पुलिस द्वारा अपने जांच अभियान में एक संदिग्ध स्थान पर छापा मारा, जहां से 368 राउन्ड गोला बारुद, 45,000 डॉलर से भी अधिक की नकदी और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ प्राप्त हुआ जिसमें हैरोईन, कोकीन, एमडीएचए, मारीजुआना और ऑक्सीकोडोन शामिल थे। अवैध हथियारों में टिक्का टी3 राईफल, एक रोबिनसन आमर्स एक्ससीआर-एल राईफल, एक ड्रैगर सैप 6 12 – गेज शॉटगन और एक ग्लॉक17 9 एमएम हैंड गन बरामद की गई हैं। टोरंटो पुलिस के मुख्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इन्सपेक्टर पीटर मोरेईरा द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जो इस जांच में संदिग्ध पाएं गए थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके हथियारों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह किस प्रकार के खतरनाक लोग हैं। ये लोग आगामी समय में कुछ बहुत खतरनाक योजना बना रहे थे, जिसे अब पूर्ण रुप से समाप्त कर दिया गया हैं। ये अपराध नारकोटीक में आता हैं इसलिए इन आपरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो सकती हैं। पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं, जिसके अनुसार ये टोरंटो निवासी हैं जिसमें पहला कायरेश पेरजाम 24 वर्ष, दूसरी नताशा गोरगन, 23 वर्ष और तीसरा जावीद सैमुअल 22 वर्ष बताया जाता हैं। चौथे की जांच अभी चल रही हैं, सभी पर नशीला पदार्थ रखने व अवैध हथियारों की तस्करी आदि का आरोप लगाया गया हैं।
Comments are closed.