टोरी उम्मीदवार लिएटच और ब्लेनी ने फ्रेंच भाषण पर बरनीयर पर साधा निशाना
क्यूबेक। 13 कंसरवेटिव नेतृत्व उम्मीदवारों ने फ्रैंच भाषा में दिए भाषण को लेकर अच्छी खासी जुबानी जंग छिड़ी हुई हैं, बताया जा रहा हैं कि मैक्सीम बरनीयर के प्रतिद्वंदियों ने उन पर तीखे जुबानी प्रहार किए हैं। सांसद कैली लिएटच और स्टीवन ब्लेनी ने इस प्रतिभागिता में पूर्व कैबीनेट मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बरनीयर झूठे हैं वे केवल राजनीति में बड़े कॉरपोरेशनों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रवेश कर रहे हैं जबकि वे यदि उद्योग मंत्री बनते हैं तो लोगों की आवश्यकताओं और कल्याण को देखते हुए प्रत्येक कार्य को अंजाम देंगे। लिएटच ने आगे कहा कि मैक्सीम ने अपने संदेशों में कोई पारदर्शिता नहीं रखी, वे एक झूठे व धोखा देने वाले इंसान हैं। मैक्सीम पर दूसरा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्यूबेक सिटी वार्ता में उनके साथ कोई भी खड़ा होना पसंद नहीं करता। इसके अलावा उनके एक और कार्य का खुलासा करते हुए मैक्सीम ने कहा कि जब बरनीयर पर्यटन मंत्री मैक्सीम ने 8,000 डॉलर का खर्चा अपनी सुख सुविधाओं पर किया जोकि गलत था। इसके साथ साथ उन्होनें अपनी यात्रा के दौरान लाओस में एक पार्टी का आयोजन भी किया जिसका खर्च 23,000 डॉलर हुआ, हम यह नहीं कह रहें कि आप प्रधानमंत्री ट्रुडो की भांति ही कार्य करें। इसी सिलसिले में ब्लेनी ने भी बरनीयर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने वादे निभाने में अभी तक अचूक नहीं हो पाएं। इसके लिए उन्होंने बरनीयर की कड़ी आलोचना भी की। ब्लेनी ने कहा कि एक सच्चा किसान बहुत अधिक मेहनती होता हैं जबकि बरनीयर को केवल जॉगिंग करना पसंद हैं। उन्हें किसानों की भांति कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। परन्तु कुछ सांसद बरनीयर के बचाव में भी उतरे और उन्होंने उनके फ्रैंच भाषा के भाषण मुद्दे को बहुत अधिक गंभीर नहीं बताया अब इस लड़ाई का अंजाम चुनावी परिणाम ही बताएगा। इसके पश्चात अगली डीबेट 28 फरवरी को हैं और नए नेता का चयन 27 मई को होगा।
Comments are closed.