प्रधानमंत्री ट्रुडो ने किया राष्ट्रीय यात्रा
टोरंटो। जनता के साथ सीधे जनसम्पर्क स्थापित करने के लिए प्रारंभ की गई देश की यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो शैरब्रूक और ग्रानबाय में और अधिक समय तक रुके। इस बीच प्रधानमंत्री ने लेक मैगनेटिक मेयर जीन-गाय क्लॉउटेयर के साथ एक निजी भेंटवार्ता भी की। जुलाई 2013 में क्यूबेक शहर में एक बहुत बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी जिसमें लगभग 47 लोगों की मौत हो गई थी। शैरब्रूक में प्रधानमंत्री बिशॉप के विश्वविद्यालय का भी भ्रमण करेंगे और यहां वह मीडिया के साथ भी वार्ता करने वाले हैं जिसमें वह यह बताएंगे कि उनकी यह यात्रा कितनी सफल रही। किस प्रकार उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की हैं। यह आयोजन एक रैस्टोरेंट में किया गया हैं। गत मंगलवार को अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने फ्रेडेरीकटन, एन.बी., और शैरब्रूक की यात्रा को पूर्ण किया। फ्रेडेरीकटन में उन्होंने कहा कि यहां की भोली भाली जनता को रुढ़ीवादी सरकार ने बहुत दिनों से ठगा हैं परन्तु अब बदलाव का समय आ गया हैं, इस स्थान को छोड़कर पूरे कैनेडा में जिस प्रकार विकास की लहर दौड़ रही हैं वह अब इस प्रदेश को भी छुएगी। जनहित में ट्रुडो ने आगे कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही पाईपलाईनों के अनुमोदन को और अधिक बढ़ाया जाएंगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी माना कि वह नाटो का समर्थन करते हैं, कैनेडा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शीघ्र ही उसका सदस्य बनेगा।ट्रुडो ने अपनी सफलता गिनवाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शीघ्र ही सीरियाई शरणार्थियों के अपने लक्ष्य को 25,000 तक करने में सफलता हासिल कर ली हैं। जो विश्व के सामने भी एक बहुत बड़ी मिसाल होगी।
Comments are closed.