ब्रैम्पटन के एलएबी बी द्वारा सिटी में पेश की गई नई योजना
ब्रैम्पटन। एक ब्रैम्पटन इन्क्यूबेटर के युवा ड्राईवन मुद्दे के वर्तमान उद्यम समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। तीन वर्षो से एलएबी बी द्वारा नई युवा पीढ़ी को उद्यम से जुड़ी सभी समस्याओं के हल के लिए शिक्षा दी जा रही हैं, इसके अंतर्गत कुछ समूहों द्वारा छात्रों को शिक्षित किया जाता हैं जिसके कारण वह अपने सपनों को पूरा करने में और अधिक आगे बढ़ सकते हैं। एलएबी बी के कार्यक्रम निदेशक प्रिया कॉर केश ने बताया कि हमारा उद्देश्य हैं कि हम उन लोगों को सही प्रकार से प्रशिक्षित करें, जो इन कार्यों में दिलचस्पी लेते हो, ब्रैम्पटन ऐसे लोगों को आमंत्रित करता हैं जो इन कार्यों में शोध व मिलकर का कार्य करते हैं। इस विषय पर अधिक स्थान मिलने पर हम और अधिक सामाजिक रैली द्वारा इन्हें जागरुक करेंगे। अभी तक हमारे ग्रुपस द्वारा 30 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका हैं। जिसमें 21 व्यवसायों की मदद हुई और 14 ग्रासरुटस समूहों को प्रारंभ करने में मदद की जा सकी। ईलीस ने कहा कि एलएबी-बी द्वारा सहयोग द्वारा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति को अधिक महत्व दिया जाता हैं। जिसके कारण वह अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं। जल्द ही इसमें वह अपना स्वयं का ब्रांड भी निकाल सकते हैं।
Comments are closed.