कोर्ट में पेश करने को पंजाब पुलिस ने छपवाए नकली नोट
मालेरकोटला (संगरूर), पंजाब पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। अहमदगढ़ थाने की पुलिस ने जाली नोट छपवाकर अदालत में पेश कर बाद में खुद-बुर्द कर दी। पता चलने पर थाने के एचएचओ जरनैल सिंह, मुंशी तेजा सिंह व नायब कोर्ट बलविंदर राय को निलंबित कर दिया गया। वर्ष 2007 में अहमदगढ़ पुलिस ने जाली करंसी छापने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था।
पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों से डेढ़ लाख के जाली नोट बरामद हुए हैं। उन दिनों थाना सदर नई इमारत में तबदील करते हुए हाइवे पर स्थित गांव जंडाली में शिफ्ट कर दिया गया। इस बीच मामले का चालान अदालत में पेश किया गया। अदालती कार्यवाही शुरू हुई। अदालत ने अहमदगढ़ पुलिस को कई बार नोटिस जारी कर बरामद नकली नोट पेश करने को कहा, किंतु वह थाने से गायब हो चुकी थी।एसएचओ, मुंशी व नायब कोर्ट ने कथित तौर पर मशविरा कर अहमदगढ़ में प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े एक व्यक्ति की मदद से एक लाख 41 हजार मूल्य के नकली नोट छपवाकर अदालत में 25 मई को पेश कर दिए।
Comments are closed.