2017-18 में जी-7 अर्थव्यवस्था में कैनेडा करेगा सबसे तेजी से विकास
परन्तु ट्रम्प पर अभी भी संदिग्धता बरकरार
टोरंटो। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फंड का कहना हैं कि पिछले कुछ दिनों में हुए आर्थिक बदलावों के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करके रख दिया हैं, जिसके कारण सभी देशों में कुछ न कुछ प्रभाव पड़े हैं। परन्तु वाशिंगटन स्थित आईएमएफ का मानना हैं कि कैनेडा का आर्थिक विकास सभी देशों में सबसे तीव्र रहने की संभावना हैं, कैनेडा द्वारा वर्ष 2017 में 1.9 प्रतिशत वृद्धि दर आंकी गई, जो बढ़कर 2018 में 2.0 होने की संभावना हैं। जबकि पिछले वर्ष इन आंकड़ों के अनुसार यह वृद्धि 1.9 प्रतिशत आंकी गई थी। इन प्रमाणों का यहीं सारांश लगाया गया कि जी7 देशों में सबसे अधिक आर्थिक वृद्धि करने वाले देशों में कैनेडा सर्वोपरि रहेगा। इसमें सभी चारों यूरोपीय देश व जापान भी शामिल हैं। जी7 के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की बढ़ोत्तरी 2.3 प्रतिशत इस वर्ष और अगले वर्ष 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जबकि पिछले वर्ष सूत्रों का अनुमान 2017 में 2.2 प्रतिशत और 2018 में 2.1 प्रतिशत बताया गया था। इसी सर्वे रिपोर्ट में यह बताया गया कि मैक्सिको की अर्थव्यवस्था के विकास के अनुसार 2017 में वहां का आर्थिक विकास दर 1.7 प्रतिशत बढ़ने की आशा हैं जबकि 2018 यह 2.0 प्रतिशत रहने की आशा जताई गई, मैक्सिको में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के चयन का पूर्ण असर पड़ने वाला हैं, जिसके अनुसार नवम्बर में होने वाले चुनावों से पूर्व वह अवश्य ही दोनों देशों के मध्य एक संयुक्त रिश्ता स्थापित किया जाएगा, जिसके कारण केवल आपसी रिश्ते ही केवल मजबूत नहीं होंगे बल्कि आर्थिक विकास में भी एक नई पहल होगी।
Comments are closed.