युक्रेन की मदद हेतु सैनिक मिशन चालू रखेगा कैनेडा
औटवा। युक्रेन के राजदूत ने कहा कि कैनेडा के साथ मित्रता की नई दृष्टि के अंतर्गत वह युक्रेन की सुरक्षा हेतु और अधिक सैनिक मदद करेगा। इस समर्थन के अंतर्गत रुसी आक्रमणों को रोकने के लिए कैनेडा भविष्य में उनके देश में सैनिक मिशन चालू रखेगा। कैनेडा द्वारा युक्रेन में 200 सैनिकों की एक टुकड़ी भेजी जाएगी जो इस मिशन को पूरा करने में मदद करेगा, ये सैनिक युक्रेनी सैनिकों को युद्ध कौशल, समन्वय, मार्कसमैनशीप और अन्य प्रशिक्षण देगा। इस मिशन की समाप्ति मार्च के अंत में होगी। माना जा रहा हैं हजारों अमेरिकी सैनिक पौलेंड पहुंच चुके हैं और नाटो के दबाव में आने वाले सभी पड़ोसी देशों में युक्रेन नाटो का सदस्य नहीं होने के कारण कैनेडा के साथ उसकी भागीदारी और अधिक विचारणीय हैं। कैनेडा में युक्रेन के राजदूत एन्ड्री शैवचेन्कॉ ने कहा कि भविष्य में हमारी साझेदारी और अधिक बढ़ेगी और मुझे पूरी आशा हैं कि इससे दोनों देशों में आर्थिक, राजनैतिक कार्यवाहियों को और अधिक बल मिलेगा। हम केवल औपचारिक दृष्टि से कैनेडा के साथ संबंध नहीं रखेंगे बल्कि इसे और अधिक मजबूत करने में सहयोगशील रहेंगे। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैबीनेट द्वारा इस निर्णय पर मुहर लग चुकी हैं और अब सैनिकों द्वारा उनके गंतव्य में जाने का समय निश्चित करना हैं। जिससे इस मिशन को और अधिक गतिशीलता दी जा सकें। यह कार्यवाही रुस के लिए भी एक बहुत बड़ा संकेत होगा जिसमें वे लोग जो युक्रेन के हिंसात्मक स्थानों में रह रहे हैं उन्हें शीघ्र ही कैनेडा और पश्चिमी इलाकों में स्थानान्तरित करने की योजना बनाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि रुसी सैनिक साईबर सुरक्षा से विश्व को मुक्त करवाना चाहते हैं इसके लिए कैनेडा उनके साथ भी सदैव सहयोग की कार्यवाही करता रहेगा।
Comments are closed.