शरद यादव व गडकरी के बीच गठबंधन को लेकर जल्द मुलाकात
नई दिल्ली, पार्टी के उठाए गए कदमों से नाराजगी दिखाने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गठबंधन को बचाने की अपनी मुहिम शुरू कर दी है। इस बाबत उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात भी की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बादल से आग्रह किया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार से बात कर गठबंधन में बने रहने के लिए कहें। इधर मुख्तार अब्बास नकवी और शरद यादव के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। और खबर आ रही है कि 12.30 बजे शरद यादव और गडकरी के बीच मुलाकात होने वाली है।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रचार कमेटी की कमान सौंपे जाने के आडवाणी की नाराजगी और उनके इस्तीफे से राजग पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। जदयू और शिवसेना ने भी इस बाबत अपने गठबंधन से अलग होने के संकेत दिए थे। राजग में फूट की आशंकाओं के बीच आडवाणी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू प्रमुख शरद यादव से भी बात की। उन्होंने दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव का एकजुट हो कर सामना करने के लिए और राजग में बने रहने की अपील की है।
Comments are closed.