टोरंटो के डॉक्टरों ने किया असंभव को संभव, बचाई महिला की जान
फेफड़ो में लगी गंभीर बीमारी का किया ईलाज, किया सफल लंगस ट्रान्सप्लांट का ऑपरेशन
टोरंटो। कैनेडा के इतिहास में पहली बार कैनेडियन डॉक्टरों की एक टीम ने यह कारनामा करके दिखा दिया। उनके अनुसार उन्होंने एक युवा महिला की जान बचाई जिसके फेफड़ो में एक असाध्य रोग हो गया था। उन्होंने उसके खराब फेफड़ो के स्थान पर लगा दिए दूसरे फेफड़े। टोरंटो जनरल अस्पताल में यह करिश्मा किया गया। बताया जाता हैं कि महिला को पहले जवाब दे दिया गया था, जिसके अनुसार उसके बचने की कोई उम्मीद शेष नहीं थी। परन्तु डॉक्टरों की काबिल टीम के फैसले के पश्चात उसके खराब फेफड़े निकाले गए और उसे जीवित अवस्था में छ: दिन तक आईसीयु में सुरक्षित रखा गया, प्रति घंटे उसके ब्लड का सकुलेट जांचा गया नई तकनीक से उसे जीवन की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई और छ: दिन पश्चात उसके फेफड़े का डॉनर मिलने पर सफल ट्रान्सप्लांट का ऑपरेशन किया गया। बैनॉईट नामक इस महिला को अप्रैल 2016 में सेंट. माईकल अस्पताल से टीजीएच में लाया गया था। जिसे फेफड़ो में संक्रमण की बीमारी से ग्रस्त बताया गया और बहुत ईलाज के पश्चात भी उसे किसी भी प्रकार लाभ नहीं मिला अपितु उसका संक्रमण बढ़ता चला गया। अंत में डॉक्टरों ने यह फैसला लिया और इसमें सफलता भी हासिल की।
Comments are closed.