भारत के साथ मुक्त-व्यापार अनुबंध को पहली प्राथमिकता देगा कैनेडा

केंद्रीय लिबरल निर्माण मंत्री अमरजीत सोही ने बताया कि आगामी व्यापार योजनाओं को पूर्ण करने के लिए वह अपनी जन्म भूमि की यात्रा भी कर सकते हैं।

औटवा। केंद्रीय लिबरल निर्माण मंत्री अमरजीत सोही ने अपनी भारत यात्रा की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी सरकार द्वारा भारत के साथ मुक्त-व्यापार अनुबंध को पहली प्राथमिकता देगी। इस बारे में स्पष्ट हैं कि सभी पहलुओं पर चर्चा के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा यह स्पष्ट हैं कि भारत के साथ कैनेडा अपनी व्यापार नीतियों को लंबे समय तक जारी रखेगा। हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं कि भारत व चीन के साथ औद्योगिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करना और इसके लिए हम भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम पिछली सरकार द्वारा जारी वार्तालाप को भी आगे बढ़ाने की चेष्टा करेंगे। सोही का मानना हैं कि भारत-कैनेडा द्वारा स्थापित मुक्त-व्यापार अनुबंध से दोनों देशों के रिश्तों मे और अधिक प्रगाढ़ता आएगी। गौरतलब हैं कि वाईब्रेट गुजरात सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणाओं से दोनों देशों के मध्य लगभग 30 प्रतिशत व्यापार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जोकि वैश्विक स्तर पर एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कैनेडियन निर्यातकों से वादा किया कि उनकी नीतियों से उन्हें अवश्य ही अच्छा लाभ होगा। अप्रैल 2015 में औटवा में आयोजित सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर द्वारा भी कई व्यापार नीतियों पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिन्हें अब नया स्वरुप देकर पुन: हस्ताक्षरित किए जाएंगे जिससे दोनों देशों की आर्थिक व व्यापारिक योजनाओं में मदद मिलेगी।
You might also like

Comments are closed.