टोरंटो के प्रस्तावित संतुलित बजट पुस्तकों में सुरक्षित फंडस भी रखा गया

टोरंटो। प्रस्तावित बजट की रुप रेखा तैयार की जा रही हैं, लोगों का मानना हैं कि समान योजनाओं से निम्न आयवर्ग के टोरंटो वासियों को राहत मिल सकती हैं। टोरंटो के संतुलित बजट में सिटी द्वारा 12.25 बिलीयन डॉलर के खर्च की योजना तैयार किया जाएगा, इस व्यय के कारण रैनी-डे फंडस, मंहगाई-स्तर को संतुलित करने के लिए संपत्ति कर बढ़ाने और नए राजस्व नियमों से भी इस बजट को संतुलित करने का प्रयास किया जाएगा। मेयर जॉन टोरी के कार्यपालक कमेटी ने प्रस्तावित बजट को आगे बढ़ा दिया हैं जिसे सिटी काउन्सिल द्वारा अंतिम रुप देना हैं।  इसके लिए समान योजनाएं और चैकस उपायों से निम्न-आय वर्ग के टोरंटो वासियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। काउन्सिलर गेरी क्रॉफोर्ड ने कहा कि हमें पूर्ण आशा हैं कि यह बजट बहुत हद तक पारदर्शी होगा, और सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा और सिटी के निवासियों को यह हर उचित अफॉरडेबल वस्तु देने में सहयोग देगा। क्रॉफोर्ड ने माना कि यह बजट योजनाओं और राजस्वों में बढ़ अंतर को समाप्त करने में भरसक मदद करेगा, 731 मिलीयन डॉलर और 91 मिलीयन डॉलर के मध्य के अंतर को पाटने का प्रयास किया जाएगा। क्रॉफोर्ड ने सिटी स्टाफ को सलाह दी कि पुराने कार्यक्रमों में बदलाव होना चाहिए, जिसके अंतर्गत स्कूल बोर्ड द्वारा पूलस को खोला जाएगा, बजट प्रमुख ने बताया कि यह बजट सभी के लिए बहुत अधिक लाभकारी होगा, और एक सही निर्णय के रुप में सिद्ध होगा। इस बजट में 3,00,000 डॉलर के बचत की भी योजना तैयार की जा रही हैं।
 प्रस्तावित बजट में इन बातों का रखा गया ध्यान, उनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं :
  •  सिटी द्वारा टोरंटो कम्युनिटी हाऊसींग कॉप. के 30 मिलीयन डॉलर को पूर्ण रुप से बजट असंतुलन को कम करने के लिए रखा जाएगा। इसके साथ टीसीएच के मरम्मत कार्यों के लिए 15 प्रतिशत बजट में इजाफा भी किया गया जो अगले 10 वर्षों में 1.6 बिलीयन डॉलर का खर्च वहन करेगा।
  •  टोरी द्वारा 225 नए बाल कल्याण छूटों की भी घोषणा की जाएंगी। टोरी का मानना हैं कि इससे गरीबी रोकने में मदद मिलेगी।
  •  राजस्व में बढ़ोत्तरी: इस बार कई क्षेत्रों में राजस्व में बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं जिससे अन्य आर्थिक परियोजनाओं को प्रारंभ करने में मदद मिलेगी उसी के मद्देनजर नया होटल कर आगामी कर श्रेणी में लाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत 5 मिलीयन डॉलर अर्जन का अनुमान लगाया गया हैं।
  •  सामाजिक अनुदान से कई वर्गों को लाभ देने की योजना हैं विशेष तौर पर निम्न आय वर्ग को सहायता दी जाएगी।
You might also like

Comments are closed.