शरीफ ने पीएमओ स्टाफ में की 30 फीसद कटौती
इस्लामाबाद,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कार्यभार संभालते ही सरकारी खर्चो में कटौती शुरू कर दी है। उन्होंने अपने कार्यालय के कर्मचारियों की संख्या में 30 फीसद कटौती करने और उनके आधिकारिक आवास की ओर जाने वाली सडक़ों का सुंदरीकरण करने की परियोजना को रद करने का आदेश जारी किया है।
हाल ही में रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने वाले शरीफ ने प्रशासनिक खर्च घटाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों की संख्या में करीब एक तिहाई कटौती करने को कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास तक जाने वाली सडक़ों के सुंदरीकरण के लिए राजधानी विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई निविदाएं तत्काल प्रभाव से रद करने का आदेश सोमवार को जारी किया। इस्लामाबाद के बीचोंबीच स्थित प्रधानमंत्री आवास तक जाने वाली सडक़ों के सुंदरीकरण की परियोजना पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार ने शुरू की थी।
शरीफ के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, प्रधानमंत्री ने यह फैसला सार्वजनिक संसाधनों के न्यायोचित उपयोग की अपनी सरकारी नीति और मितव्ययिता के उपायों के तहत किया है। उन्होंने कहा है कि संसाधनों का उपयोग जनकल्याण के लिए किया जाना चाहिए, व्यर्थ में नहीं।
Comments are closed.