पील एमपीपी और एमपी अपने राजनैतिक कैरियर को दे रहे अधिक महत्व : पैरीस
कम धन संचय के कारण काउन्सिलर ने की कठोर टिप्पणी
ब्रैम्पटन। प्रांतीय काउन्सलर्स की घोषणा के अनुसार अधिकतर स्थानीय प्रांतीय व केंद्रीय राजनेता उचित प्रकार से आर्थिक सहयोग में कार्य नहीं कर पा रहे, मिसिसॉगा काउन्सिलर कारोलयन पैरीस ने बताया कि नए राजनेताओं को केवल अपने राजनैतिक कैरियर को आगे बढ़ाने की ही चिंता हैं, उन्होंने उन लोगों को भी चेताया जो अपने कैरियर के अंतर्गत राजनीति में आना चाहते हैं, वह संभलकर और पूरी निष्ठा के साथ ही इस सेवा में आएं। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं और अनुदान मूल्यांकन को लेकर पार्षदों की सभा के अंदर यह बात उठाई गई। हाऊस ऑफ कॉमनस में आयोजित क्वीन्स पार्क के प्रतिनिधियों द्वारा पील के चयनित प्रतिनिधियों द्वारा पील रिजन कमेटी द्वारा अपनी व्यथा को सुनाया गया। उनके अनुसार निम्न स्तर के राजनीतिज्ञों द्वारा अपने कार्यों को अधिक गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हैं, जिसके फलस्वरुप वह किसी भी अनुदान संग्रह कार्य को पूरी निष्ठा से नहीं किया जा रहा, जोकि चिंता का विषय हैं इसके लिए वे लोग किसी भी विकास योजना में पूर्ण रुप से सक्षम नहीं हो पाते। इसी प्रकार मिसिसॉगा काउन्सिलर पेट सेटीयो ने काह कि नए राजनेता अपनी प्रतिभा दिखाने में अक्षम सिद्ध हो रहे हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि सभी नए नेता एक ही प्रकार के होते हैं कई अन्य नए नेताओं ने अपने कार्यों से सिद्ध किया कि वे इसके लिए एकदम उत्तम चयन थे। मिसिसॉगा दक्षिण एमपीपी चार्ल्स सोसा जो ओंटेरियो के वित्तमंत्री का कार्यभार भी संभाल रहे हैं और ब्रैम्पटन दक्षिण सांसद सोनिया सिद्धू जो हाऊस ऑफ कॉमनस में स्वास्थ्य विभाग की स्टैन्डिग कमेटी का कार्यभार संभाल रही हैं। परन्तु सभी का मानना हैं कि देश की उन्नति व इसकी योजनाओं की सफलता के लिए सभी का मिलकर चलना आवश्यक हैं।
Comments are closed.