एनडीपी नेतृत्व प्रचार अभियान में एनगस पहुंचें दूसरे दौर में
औटवा। न्यू डैमॉक्रेट के सांसद चार्ली एनगस ने गत रविवार को एक घोषणा करते हुए बताया कि वह पार्टी के नेतृत्व प्रचार अभियान के दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं। एनगस ने अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक नई वैबसाईट बनाई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी प्रचार हेतु नए स्वयंसेवियों को इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया हैं और परिवारों, सहयोगियों, समर्थकों और अपने मित्रों से दिल खोलकर आर्थिक सहयोग की भी अपील की हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमें कुछ अच्छा करना हैं तो उसे सही प्रकार से करना होगा तभी उसका लाभ सबको मिलेगा, इसके लिए सभी को मिलकर सहयोग के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पूरी दुनिया आश्चर्य में हैं, लेकिन जब ट्रम्प राष्ट्रपति बन गए हैं तो सभी को इसे स्वीकारना होगा और उनकी नई नीतियों को देखते हुए भविष्य की योजनाएं बनानी होगी। गौरतलब हैं कि एनगस टॉम मलकेयर के स्थान पर उनके पद के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। उनके अलावा इस दौड़ में मानीटोबा सांसद नीकी आसटॉन और ओंटेरियो डिप्टी एनडीपी नेता जगमीत सिंह भी शामिल हैं।
Comments are closed.