अश्वेत विद्यार्थियों के लिए आगे आएं संस्थाएं : पीडीएसबी निदेशक
मिसिसॉगा। पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड की सार्वजनिक सभा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने यह फैसला लिया कि अश्वेत बालकों के लिए सभी को आगे बढ़कर इन बच्चों की मदद करनी चाहिए, इसके लिए ऐसी योजनाएं बनाई गई जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ महीनों में प्रांतीय स्कूलों की अनदेखी के कारण बहुत से छात्र स्कूल छोड़कर जा चुके हैं। पब्लिक बोर्ड शिक्षा निदेशक टोनी पॉन्टीज ने कहा कि कुछ लोगों को भारी मदद की आवश्यकता हैं। बोर्ड द्वारा ऐसे अधिवेशनों का आयोजन किया जाएगा जिसमें इन छात्रों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, और अश्वेत कैनेडियनों को आगे बढ़ने के नए अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। पॉन्टीज ने आगे कहा कि उन्हें यह समझाना होगा कि वे केवल एक छात्र ही नहीं, अपितु हमारें लिए खास हैं, जिनकी उन्नति व प्रगति ही देश का विकास हैं। अब समय आ गया हैं कि केवल बातचीत करके ही न रहें बल्कि कुछ कार्य करें और इस योजना को आगे बढ़ाएं। जिससे उन्हें भरपूर लाभ मिल सकें। यह योजना बिना किसी अंतिम तिथि के पूर्ण नहीं हो सकती और हमें केवल बस इतना ही नहीं करना होगा इससे भी अधिक कुछ नया करना होगा। ऐसे बच्चों के अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो जिससे वह बढ़ते वैश्विक परिवेश में साथ-साथ आगे बढ़ सके।
Comments are closed.