ओलेरी के खुले पत्र का वीन ने किया विरोध

ओंटेरियो। ओंटेरियो के लिबरल प्रिमीयर को रुढ़ीवादी नेता केवीन ओलेरी द्वारा पत्र लिखने पर भारी विवाद छिड़ गया हैं, ओलेरी ने उसकी प्रस्तावित नीतियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि उसमें त्रुटियां हैं, विशेषतौर पर ओंटेरियो के ऑटो क्षेत्र में, इसके प्रतिउत्तर में कैथलीन ने उन्हें लिखित उत्तर में कहा कि ओलेरी सरकार के कार्यों में शक का कार्य कर रही हैं, परन्तु ऐसा नहीं हैं। वह अपनी नीतियों के कारण सदैव ही समाज का भला करते रहे हैं, परन्तु नई नीतियों के बदलाव में थोड़ा समय अवश्य लगेगा। गौरतलब हैं कि ओलेरी ने पिछले हफ्ते ही अपनी रुढ़ीवादी नेतृत्व की घोषणा की थी। वीन ने अपने पत्र द्वारा आगे कहा कि ओलेरी को अपने लिखित पत्र की जिम्मेदारी समझनी चाहिए, और इसका जवाब उन्हें मीडिया के सामने देना चाहिए। वीन ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी से भागना एक अनुचित कार्य हैं, जिसे किसी को भी नहीं करना चाहिए। उन्हें यह समझना होगा कि अब उनकी हर बात पर अब नजर रखी जा रही हैं जिसका जवाब उन्हें जनता के साथ साथ मीडिया को भी देना होगा। इस राजनैतिक दावपेंच को समाप्त करते हुए उन्हें देश की भलाई के लिए कार्य अग्रसर करना होगा।
You might also like

Comments are closed.