ट्रम्प के पद संभालने को लेकर उभरे विरोध को समाप्त करने के लिए केंद्र कैबीनेट पुन: विचार करेगी
कालग्रे। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और उनकी केंद्रीय लिबरल सरकार द्वारा व्हाईट हाऊस में पद भार संभालने के पश्चात डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति उत्पन्न विरोध को समाप्त करने में जुट गए हैं। इसके लिए लिबरल सरकार द्वारा तीन दिवसीय एक रिट्रीट चर्चा का आयोजन किया गया। गौरतलब हैं कि ट्रम्प द्वारा अपने संबोधन में कैनेडावासियों के लिए भी धन्यवाद देने के उपरांत लिबरल सरकार द्वारा भी उनके प्रति गुस्सा काफी हद तक समाप्त हो गया हैं। देशवासियों का मानना हैं कि बराक ओबामा की भांति वह भी कैनेडा के प्रति अपने मैत्री सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। अभी लिबरल सरकार द्वारा वाशिंगटन में आयोजित ट्रम्प के विरोध सभा को सहयोग दिया गया, परन्तु सरकार को विश्वास हैं कि जल्द ही वह इस विरोध को समाप्त करके उद्योग व अन्य क्षेत्रों में अमेरिकी सहयोग को बरकरार रखेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी कुछ दिनों के अंदर ही ब्लैकस्टॉन ग्रुप निवेश फर्म के सीईओ स्टीफन स्कैवार्जमैन के साथ एक उमदा वार्तालाप की जाएगी। जिनकी नियुक्ति दिसम्बर में राष्ट्रपति की नई योजनाओं और कार्य नीतियों के लिए की गई थी। परिषद के आर्थिक सलाहकार द्वारा ट्रुडो सरकार के मुखिया डॉमीनिक बारटन का भी यही कहना हैं कि ट्रम्प को कैनेडा के साथ उद्योग व कर आदि की नई नीतियों को गंभीरता से लेना चाहिए, यह दोनों देशों के लिए बहुत ही उत्तम होगा। ट्रुडो सरकार के वरिष्ठ जानकारों का मानना हैं कि विश्व के पटल में डोनाल्ड ट्रम्प के नए युग का आरंभ हो चुका हैं, और कैनेडा को भी विश्व के सबसे ताकतवर देश के साथ मिलकर काम करने के लिए अपनी शक्तियों में भी बदलाव करना होगा जिससे उसकी दक्षता और अधिक प्रभावी हो सके। मक्कीनसे एंड कं. के परामर्श निदेशक व वैश्विक प्रबंधक डॉमीनिक बारटन का कहना हैं कि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुई कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की नई नीति क्या होगी, परन्तु कैनेडा को इसके लिए पूर्व से ही तैयारी आंरभ कर देनी चाहिए जिससे उद्योगों व करों के बदलाव के लिए वह तैयार रहें और किसी भी बदलाव को कैनेडा दक्षता के साथ सहन कर सकें। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह मेक्सिको और कनाडा के नेताओं से उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, दो दशक पहले हुए समझौते पर फिर से नए स्तर पर बातचीत का मुद्दा ट्रंप का एक प्रमुख चुनावी वादा था। व्हाइट हाउस में कई शीर्ष नेताओं के शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने मेक्सिकी राष्ट्रपति एनरीक पेना नीटो और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ नाफ्टा पर फिर से बातचीत का इरादा जाहिर किया। ट्रंप पेना नीटो के साथ वाशिंगटन में 31 जनवरी को मुलाकात करेंगे। ट्रुडो के साथ भी उनकी मुलाकात जल्द होने की संभावना है। ट्रंप अमेरिका में नौकरियां कम होने, देश में कंपनियां बंद होने और मेक्सिको में कम लागत में उनके स्थानांतरण के लिए नाफ्टा को जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह पेना नीटो के साथ आव्रजन और सीमा सुरक्षा के अलावा नाफ्टा के मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने शनिवार को कहा था कि पेना नीटो 31 जनवरी को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे। इसी बीच मेक्सिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि पेना नीटो ने शनिवार को ट्रंप से फोन पर बातचीत कर उन्हें शपथ ग्रहण के लिए बधाई दी और दोनों देशों के लिए लाभदायक एजेंडे पर काम करने इच्छा जाहिर की।
Comments are closed.