जरुरतमंदों को मिलेगी बिजली दरों में छूट
जल्द ही सरकार की नई नीतियों के कारण निम्न आय वर्ग के लोगों को मिलेगी और अधिक राहत

[box type=”shadow” align=”aligncenter” ]जो निवासी प्रति औसतन 750 किलोवाट की बिजली का प्रयोग करता हैं उन्हें नहीं देना होगा अधिक बिल, सरकार के नए आदेशो के अंतर्गत निम्र भुगतान करना होगा स्थानीय निवासियों को :
स्थानीय विद्युत उपयोग डिलीवरी शुल्क हाईड्रो वन – मध्यम घनत्व 67.79 डॉलर हाइड्रो वन – निम्र घनत्व 67.59 डॉलर टोरंटो हाइड्रो 51.64 डॉलर हाइड्रो वन – शहरी 46.91 डॉलर हॉरीजोन यूटिलिटी (हैमीलटन) 43.56 डॉलर इन विन (विंडसर) 41.01 डॉलर हाइड्रो औटवा 39.37 डॉलर ग्रेटर सडबरी 38.29 डॉलर थंडर बे 33.71 डॉलर किटचेनर-विलमॉट हाइड्रो 32.87 डॉलर [/box]

[box type=”shadow” align=”aligncenter” ]सोशल मीडिया पर हुई वीन पर अभद्र टिप्पणियों पर मौन तोड़ा प्रिमीयर कैथलीन वीन ने, उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोग राजनीति में आ गए हैं, जिन्हें यह समझ नहीं कि किस व्यक्ति से कैसे बात
करते है, और यह टिप्पणी ऐसे लोगों ने ही दी हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उनके ट्विटर एकाउंट पर बहुत ही अभद्र टिप्पणियां की गई जिसमें उनको हॉमोफोनिक टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा, उन्हें अयोग्य प्रशासक कहा गया, और यहां तक बोला गया कि उनसे खराब प्रिमीयर अभी तक पूरे कैनेडा में नहीं आया। इन टिप्पणियों का शालीन जवाब देते हुए प्रिमीयर ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं उनकी इन बातों से दबाव में आ जाऊं और अपना कार्य छोड़ दूं, परन्तु मुझे पता है कि मुझे क्या करना हैं? [/box]

Comments are closed.