ट्रुडो ने गिनवाएं कैनेडा-अमेरिका व्यापार के लाभ
सासकटून। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने मीडिया को बताया कि कैनेडियन अर्थव्यवस्था को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले अमेरिकी प्रशासन पर उनकी पैनी नजर है, और इसकी भावी योजना तैयार के लिए वह शीघ्र ही नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी मिल सकते हैं, उन्होंने आगे कहा कि वह देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वाशिंगटन में कैनेडा-अमेरिका व्यापार के लाभों को शीर्षाकिंत करेंगे, जिससे दोनों देशों के मध्य एक मजबूत व्यापारिक संबंध स्थापित होगा। ट्रुडो ने अपने संबोधन में आगे कहा कि दोनों प्रशासनों द्वारा यह बात स्पष्ट हैं कि आर्थिक स्थितियों को और अधिक सुचारु बनाने के लिए सहयोग की नीति ही कारगर रहेगी, अमेरिकी शहरों के लिए भी कैनेडियन व्यापार लाभदायक होगा यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भली भांति ज्ञात हैं, जिसका विवरण उन्होंने अपने संबोधन में भी किया कि अमेरिका के 35 राज्यों में अधिकतर का आयात मार्ग उत्तर की ओर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह मेक्सिको और कनाडा के नेताओं से उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, दो दशक पहले हुए समझौते पर फिर से नए स्तर पर बातचीत का मुद्दा ट्रंप का एक प्रमुख चुनावी वादा था। व्हाइट हाउस में कई शीर्ष नेताओं के शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने मेक्सिकी राष्ट्रपति एनरीक पेना नीटो और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ नाफ्टा पर फिर से बातचीत का इरादा जाहिर किया। ट्रंप पेना नीटो के साथ वाशिंगटन में 31 जनवरी को मुलाकात करेंगे। ट्रुडो के साथ भी उनकी मुलाकात जल्द होने की संभावना है। ट्रंप अमेरिका में नौकरियां कम होने, देश में कंपनियां बंद होने और मेक्सिको में कम लागत में उनके स्थानांतरण के लिए नाफ्टा को जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह पेना नीटो के साथ आव्रजन और सीमा सुरक्षा के अलावा नाफ्टा के मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने शनिवार को कहा था कि पेना नीटो 31 जनवरी को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे।
Comments are closed.