ओंटेरियो सरकार चाहती हैं खारिज हो हाइड्रो वन का मुकदमा 

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार हाइड्रो वन की बिक्री के मुकदमें को बंद करवाने का प्रयास कर रही है। कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक ईम्पलॉएज द्वारा हाइड्रो वन के 30 प्रतिशत भाग की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह केस दर्ज करवाया था, जिसे बेचकर सरकार लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने वाली थी। ऊर्जा मंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने सीयुपीई को नोटिस भी जारी किया यदि वे इसे समाप्त करने के लिए फाईलींग कर सकते हैं। लेकिन सीयुपीई के अध्यक्ष फ्रेड हाहन ने इसे ठुकरा दिया, और बताया कि सरकार उनकी इस कोशिश को दबाना चाहती हैं।  सरकार का मानना हैं कि वे इसे पूर्ण रुप से निजीकरण का चोला पहना दें ।संस्था ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि अनुदान संचय हेतु आयोजित पार्टी में कई बैंकरस कैबीनेट मंत्रियों के साथ शामिल होते हैं जो 7500 डॉलर की एक टिकट तक देकर यहीं प्रयास करते है कि हाइड्रो वन का निजीकरण हो और इसका सीधा लाभ उन्हें मिले। सरकार यह बात पहले ही कह चुकी हैं कि इसकी बिक्री से हाइड्रो वन के 9 बिलीयन डॉलर के कर्जे को चुकाया जा सकेगा और शेष धन को निर्माण में निवेश किया जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर मतभेद अभी भी बरकरार हैं।
You might also like

Comments are closed.