चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने पर लापरवाही को लेकर ट्रुडो पर भड़के विपक्षी

औटवा। विपक्षी नेताओं का कहना हैं कि ट्रुडो ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि यदि वे सत्ता में आएं तो जल्द ही चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाएंगे, परन्तु सत्ता प्राप्त करने के पश्चात वह इसे करना जैसे भूल ही गए हों, इससे संबंधित कार्यों में भी भारी लापरवाही देखी जा रही हैं। विपक्षियों का कहना हैं कि उनका दावा था कि 2019 के चुनावों में वह पूर्ण रुप से मतदान प्रक्रिया व चुनावी कार्यक्रमों को बदल देंगे लेकिन अभी तक इसकी कोई शुरुआत ही नहीं हुई तो आगामी समय तक इसे कैसे पूर्ण किया जाएगा। एनडीपी के नाथन कुलेन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रुडो अपना विश्वास खो चुके हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो लिबरल के ऊपर यह एक बहुत बड़ा धब्बा होगा। इस टिप्पणी पर अपना पक्ष रखते हुए ट्रुडो ने कहा कि वह जल्दबाजी में कैनेडियनस के ऊपर कोई भी गलत फैसला नहीं थोप सकते इसके लिए वह पूरी तैयारी से ही कोई निर्णय लेंगे, मैं नहीं चाहता कि चुनावी मुद्दे पर कोई भी त्रुटि पूर्ण कार्य हो। उनके इस उत्तर पर डैमॉक्रेटीक मंत्री करीना गुल्ड ने कहा कि यह किसी प्रधानमंत्री का जवाब नहीं हो सकता, उन्होंने कहा इसके लिए कैनेडियनस उन्हें बदल भी सकते हैं। एनडीपी समीक्षक के अनुसार ऐसा जवाब उन्हें झूठा साबित कर रहा हैं, जिससे उन्हें बचना चाहिए, उन्हें अपनी कमजोरी छुपाने की अपेक्षा इस विषय पर कोई निर्णय लेना चाहिए। ग्रीन पार्टी की नेता एलीजाबेथ मे ने कहा कि मुझे इस बात से बहुत आश्चर्य हुआ और मैनें अपने जीवन में इस प्रकार का कोई निर्णय होते अभी तक नहीं देखा। हमारे विचार से कैनेडियन जनता को इसके लिए एक विशेष कमेटी बैठाने की मांग करनी चाहिए, जो चुनावी सुधार में आगे की योजना का वर्णन मांगे।
You might also like

Comments are closed.