ओंटेरियो पीटीएसडी से पीड़ित जूरी सदस्यों को देगा मुफ्त काउन्सिलींग

ब्रैम्पटन। ओंटेरियो ने कोर्ट परिसर में पीटीएसडी से पीड़ित जूरी सदस्यों का मन बना लिया हैं, उनके अनुसार अब शीघ्र ही ऐसे जूरी सदस्यों को आवश्यक काउन्सिलींग दी जाएगी जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार आ सके। एटॉर्नी जनरल यासिर नकवी ने घोषणा करते हुए कहा कि जूरी सदस्यों को परामर्श की बेहद आवश्यकता हैं और इसके लिए हम पीछे नहीं हट सकते, यह कार्यक्रम पूर्ण रुप से जूरी समर्थन का होगा, जिससे यह सही निर्णय ले सके और न्याय प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आ सके। यह काउन्सिलींग पूर्ण रुप से गुप्त होगी, जिससे इनका मान भी बना रह सके। जूरी सदस्यों को अपनी न्याय प्रक्रिया के अंतर्गत कई प्रकार के व्यवधानों को सहन करना पड़ता हैं जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर होता हैं जिसे दूर करने के लिए इस प्रकार का उपचार ही श्रेष्ठ होगा।

You might also like

Comments are closed.