रोड़ टोल्स पर ध्यान न देना सबसे बड़ी गलती: क्रॉम्बी
मिसिसॉगा। रोड़ टोलस का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं, 21वीं शताब्दी के वैश्विक शहरों के निर्माण में मिसिसॉगा और टोरंटो आदि को शामिल करने के लिए सही निर्णय लेना ही उचित होगा, यह कथन बोनी क्रॉम्बी के हैं, जिनका मानना हैं कि इस विषय पर गहन चर्चा होनी चाहिए और सही फैसला लेना होगा। इस विषय पर हुई चर्चा में 905 की तुलना में केवल 416 मत ही सहमति पर मिल पाएं जिससे यह कार्य फिर अधर में लटक गया हैं। मिसिसॉगा में रोजगार पूर्ण रुप से बाहर से आता हैं, इसके कारण यहां की परिवहन प्रणाली को बहुत सुदृढ़ होना चाहिए, परन्तु ऐसा नहीं हैं यदि आप सुबह के समय गारडीनर और डीवीपी की हालात देखें तो भारी जाम के कारण यहां चलना मुश्किल होगा। यदि हमने अभी इसके मरम्मत कार्यों को नहीं ठीक करवाया तो हम 20 वर्ष पीछे चले जाएंगे और मेरे हिसाब से यह कोई सही निर्णय नहीं होगा। वैसे मेयर टोरी इस कार्य के लिए पूर्ण रुप से प्रयासरत हैं, परन्तु उनकी गतिशीलता काम नहीं आ रही हैं, जिसके कारण यह कार्य पुन: रुक गया हैं। उनके प्रयासों की सफलता से ही टोल बढ़ाया जा सकता हैं। शहर देश के इंजन होते हैं जिनकी उन्नति से ही देश का विकास संभव हैं।
Comments are closed.