वीन पहुंची क्यूबेक मस्जिद, कहा ”हमला कायरना हरकत”
टोरंटो। ओंटेरियो प्रिमीयर कैथलीन वीन क्यूबेक मस्जिद पहुंची जहां उन्होंने स्थिति का मुआयना भी किया, इसी मस्जिद में गत सोमवार को हुए आतंकी हमले के दौरान छ: लोगों की मृत्यु हो गई जबकि छ: अन्य बुरी तरह से घायल हो गए जबकि 12 लोंगो को छोटी चोट लगी हैं, बताया जाता हैं कि हमले के समय यहां 50 से भी अधिक लोग नमाज पढ़ रहे थे। वीन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूर्ण रुप से आश्चर्य चकित हूं कि कैसे कोई व्यक्ति उपासना के स्थल पर ऐसा काम कर सकता हैं, जहां लोगों को शांति व सद्भावना का संदेश मिलता हैं वहीं कुछ लोग अपने गलत इरादों के कारण हिंसा फैला रहे हैं। मुझे आशा है कि कैनेडा में अब ऐसा नहीं हो, ऐसा हमारे समाज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। कैनेडा हमेशा ही शांति व मेल मिलाप के लिए अग्रणी रहा हैं। देश की मजबूती के लिए ऐसे कार्यों कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इस हमले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देगी। प्रधानमंत्री ने माना कि यह घटना बहुत दुखद हैं, और इस प्रकार मस्जिद जैसी पाक जगह में इस प्रकार का कार्य होना कथित रुप से निदंनीय हैं, जिसके आरोपियों को बक्शा नहीं जा सकता। कैनेडा सदैव ही आतंक के विरोध में खड़ा रहा हैं, आतंकी गतिविधियों की आड़ में कैनेडा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को चेताते हुए ट्रुडो ने कहा कि हमारे देश में किसी भी प्रकार का जातिवाद नहीं हैं, और उनके इस कुकृत्य से डरकर हम किसी एक धर्म की निंदा या प्रशंसा कभी नहीं करेगें, इसके विरोध में कैनेडा सदा खड़ा था, और भविष्य में खड़ा भी रहेगा। वीन ने माना कि यह आंतकियों का एक कायरना काम हैं, जिसके कारण उन्हें कभी भी बक्शा नहीं जा सकता, वहीं दूसरी ओर एनडीपी नेता एन्ड्रा हॉरवाथ ने कहा कि यह खबर दिल दुखाने वाली थी, उन्हें सबसे अधिक दुख इस बात का हुआ कि नमाज पढ़ते निर्दोष लोगों पर यह हमला किया गया, लोगों का विश्वास धार्मिक स्थलों की पवित्रता से भी उठ जाएगा। कैनेडा जैसे शांतिप्रिय देश में ऐसी घटना सदैव निदंनीय रहेगी।
Comments are closed.