वीन ने कहा कि टोरंटो से रिश्ते टूटे नहीं, जबकि टोरी ने कहा आ गया बदलाव
टोरी ने माना कि टोल मुद्दे पर भौतिक बदलाव को समझना होगा टोरंटो की प्रकृति को ओंटेरियो को समझना होगा और यह अर्थ निकालना होगा कि हर कार्य व्यवसायिक तौर पर नहीं किया जा सकता
टोरंटो। टोल मुद्दे के कारण ओंटेरियो और इसके बड़े शहरों के मध्य विवाद गहराता जा रहा हैं, जबकि प्रिमीयर द्वारा इसे पूर्ण रुप से खारिज कर दिया गया हैं, जबकि मेयर का मानना हैं कि इसमें बदलाव के पश्चात लागू किया जाएगा। पिछले हफ्ते स्थितियों में हुए इन बड़ो बदलावों के कारण ऐसा निर्णय लिया गया, जिसके लिए टोरंटो सिटी काउन्सिल अभी पूर्ण रुप से तैयार नहीं हैं, उनका मानना हैं कि लोगों को अभी परिवहन सुधार की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, जिसके लिए अर्जित धन टोल बढ़ाने से ही प्राप्त होता, परन्तु अब ऐसा नहीं हो पाएंगा जिससे पुन: काउन्सिल को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता हैं। टोरी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहीं कि मुझे अभी भी विश्वास हैं कि सरकार इस योजना के लाभों को समझेगी और इस पर पुन: विचार करेगी, जिससे देश हित के कारण इसे लागू कर सकती हैं, इसके लिए मैं सरकार से टोरंटो वासियों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा जब तक मुझे जीत नहीं मिल जाती। टोरी ने कहा कि हमें सदैव रोड़ टोलस के बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, यह निर्णय कभी भी हो सकता हैं और इसके लिए हमें या काउन्सिल को कोई समय नहीं मिल पाएगा। वीन ने अपने संबंधों में माना कि इस विवाद के कारण टोरंटो के साथ संबंधो में किसी भी प्रकार की कोई कड़वाहट नहीं आई हैं, इस पृथकता के कारण कुछ अलग हैं जिसे हमें समझना होगा, मीडिया के समक्ष उन्होंने मेयर से हाथ मिलाकर अपनी स्वच्छ छवि की बात सबके सामने उजागर की।
Comments are closed.