ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी व्यापारिक यात्रा के दौरान यूएई पहुंची
दुबई ट्रेड मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य मुद्दे पर विशेष ध्यान रखा जाएगा
ब्रैम्पटन। अपनी नौ दिवसीय यात्रा के दौरान मेयर लिंडा जैफरी संयुक्त अरब अमीरात पहुंची, जहां उनका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं और वैज्ञानिक जीवन को बढ़ाने के लिए साधनों को जुटाने का रहेगा। उनका मानना हैं कि ब्रैम्पटन यह सुविधाएं विश्व के सभी भागों में भली भांति देने के लिए सक्षम हैं। जैफरी सरकारी दल के साथ यूएई पहुंची हैं, जिनके साथ कई व्यापारिक नेता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं, जो स्वास्थ्य मशीनों, डायगनॉस्टीक्स और उपचार यंत्रों में औद्योगिक डीलींग के लिए चर्चा करेंगे। यह औद्योगिक यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी। लिंडा ने वहां अपने सार्वजनिक संबोधन में सबसे पहले वहां के सोशल मीडिया का अभिनंदन किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना ब्रैम्पटन के अवसरों का लाभ सभी को नहीं मिल पाएगा, इसलिए वे सदा अपना समर्थन हमारे साथ रखें। ज्ञात हो कि मेयर ने इस प्रकार की सफल यात्रा पिछले वर्ष ईजराइल की थी, इस दौरान वह अरब हैल्थ एक्सपो में भी भाग लिया जहां उनके साथ ओंटेरियो के अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंत्री एमपीपी माइकल चेन भी शामिल हुए। इस एक्सपो के अंतर्गत कैनेडा पैवेलियन का उद्घाटन दुबई में कैनेडा के राजदूत द्वारा किया गया। इस यात्रा के दौरान कई ब्रैम्पटन कंपनियां भी शामिल हुई।
Comments are closed.