ट्रान्सिट एडवोकेटस एकत्र हुए टीटीसी स्टेशनों पर 

सभी ने रुके हुए परिवहन फंडींग को बढ़ाने की मांग की

टोरंटो। टीटीसी स्टेशनों पर आज टोरंटो ट्रान्सिट एडवोकेसी समूहों की भीड़ देखी गई, वे सभी रुके हुए परिवहन फंडींग को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।  टीटीक्रीडरस के कार्यपालक निदेशक जेसीका बेल ने कहा कि ये समूह टीटीसी उपभोक्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में जाना, पूरे दिन ये समूह अलग अलग टीटीसी स्टेशनों पर बहुत से उपभोक्ताओं से उनके अनुभव के बारे में जानकारी लेते रहें। बेल ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हम सब इस देरी से परेशान हो चुके हैं, सभी को इससे असुविधा होने लगी हैं। आगामी बजट सत्र में सिटी को इस पर धन बढ़ाने की आवश्यकता हैं। माना जा रहा हैं सिटी द्वारा बजट 2017 को 15 या 16 फरवरी को अंतिम रुप दे दिया जाएगा। टीटीक्रीडरस के प्रतिनिधि टीटीसी के 14 विभिन्न स्थानों पर अपना संदेश दे रहे थे जिसमें से शैरबॉरन, बॉर्डव्यू और वार्डन स्टेशन आदि शामिल किए गए। बेल ने कहा कि सभी यात्रियों व अन्य लोगों की मांग थी कि इसके लिए अवश्य ही धन बढ़ाया जाएं। नवम्बर में पारित एक अधिसूचना के अनुसार टीटीसी बोर्ड द्वारा किरायों में 0.10 डॉलर की वृद्धि की जा सकती हैं जिससे टीटीसी को 27 मिलीयन डॉलर अतिरिक्त धन का सहयोग मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.