टोल मुद्दे पर कैथलीन वीन और जॉन टोरी के संबंधों में आ सकता हैं बदलाव

टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने कैथलीन वीन के साथ की टेलीफोन वार्ता, कहा टोल के समर्थन में आयोजित चर्चा में हो शामिल

टोरंटो। प्रिमीयर कैथलीन वीन की सरकार द्वारा मेयर जॉन टोरी को यह सुनिश्चित किया कि टोरंटो वासी टोल बढ़ाने के पक्ष में हैं और इसी के अंतर्गत वे गैस कर को दुगुना करने की अधिसूचना ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले लोगों से गहन चर्चा की जाएगी। लेकिन टोल से संबंधी बैठक में वीन की अनुपस्थिति से सभी को झटका लगा हैं। टोरी ने बताया कि इस बैठक में 905-बेल्ट के सभी एमपीपी और अधिकारी व नेता भाग लेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार एक तरफा टेलीफोनिक टॉक से कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सकता। उनके अनुसार गारडीनर एक्सप्रैस वे और डॉन वैली पार्कवे पर स्मार्ट ट्रैक और प्रांतीय एक्सप्रैस रेल लाईन के निर्माण हेतु टॉल बढ़ाया जाएगा। टोरी के साथ काम करने वाले एक अधिकारी के अनुसार मेयर को यह बात सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ, और वे इस बात से बेहद दुखी भी हैं। टोरी और प्रिमीयर की वार्ता गत 18 जनवरी को टेलीफोन के माध्यम से हुई थी। जिसके नौ दिन पश्चात सभी ओंटेरियो वासियों के लिए वीन ने गैस टैक्स विंडफाल की घोषणा कर दी। पत्रकारों को एक संबोधन में टोरी ने कहा कि अभी अस्पष्टता के बादल छटे नहीं हैं, वे वीन ने स्वयं मिलेगें और टोल पर चर्चा करेंगे, लेकिन इसके अलावा उन्हें अन्य पार्टी सदस्यों से भी चर्चा करनी होगी। वीन 2018 के चुनावों के लिए अभी से तैयारियों में लग गई हैं, इस कारण से उन्होंने यह यूटर्न लिया, उनका मानना हैं कि नई राजस्व नीति और करों से सरकार अपने भावी उद्देश्यों को पूरा करेंगी। जबकि टोरी के कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में माना गया कि यदि प्रिमीयर बहुमत में आती हैं तो हमें उनकी बात माननी होगी।
You might also like

Comments are closed.