सराहनीय कार्यों के लिए मांगे ब्रैम्पटन नागरिकों के नाम, मिलेगा सवोच्च सम्मान
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के समाज निर्माताओं को सम्मान देने का समय आ गया, इसके अंतर्गत उन सभी समाज निर्माताओं, स्वयंसेवी, नेता और इन सभी क्षेत्रों में से उन लोगों की सूची मांगी गई हैं जिन्होंने ब्रैम्पटन को अतुलनीय बनाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया, उनका कार्य अद्वितीय हैं, जिसके कारण आज ब्रैम्पटन का नाम पूरी दुनिया में विख्यात हैं। सिटी ऑफ ब्रेम्पटन के सहयोग से प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं, ओंटेरियो में अपने सेवा से बहुत सी जिदंगियों को और अधिक उत्तम बनाने के लिए लगा दिया उन्होंने अपने जीवन के घंटो केवल इस बात के लिए बिता दिए कि दूसरों का कल संवारा जा सके। इस सूची में केवल 19 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ही भाग ले सकते हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि जिन लोगों ने अपना कार्य क्षेत्र राज्य या देश के बाहर रखा हो अर्थात् विदेश में इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया हो वे इसमें शामिल नहीं किएं जाएंगे। अंतिम दिवस आगामी शुक्रवार को अप. 3 से 5 बजे तक होगा, लोगों से अपील की जाती हैं कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कृपया अपने साथ संबंधित सभी दस्तावेज लाएं, जिसकी जांच व निरीक्षण के पश्चात ही किसी फैसले पर पहुंचा जा सकता हैं। प्रतिभागी अपने किए कार्यों की प्रैस विज्ञप्तियां, फोटोग्राफस आदि ला सकते हैं, इस पैकेज में प्रतिभागी को अपने निजी जानकारी जैसे टेलीफोन नं. और ईमेल आईडी भी देना होगा। जिससे कोई भी जानकारी होने पर नामांकित प्रतिभागी से तुरंत संपर्क किया जा सके। पिछले वर्ष के विजेता उत्तर ब्रेमेलिया युनाईटेड चर्च के जैमी हॉलटम और आधे से भी ज्यादा एंजेसियों के स्वयंसेवी मारजूरी टेलर व अन्य थे।
Comments are closed.