पील काउंसलरों ने वीन को लिखा पत्र 

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा की मेयर बोनी क्रोम्बी की अगुवाई में पील प्रांत काउन्सिलरस और उनकी विपक्षी पार्टी एक बात के लिए सहमत हुए कि नए काउन्सिल अध्यक्ष का चयन आम जनता द्वारा ही किया जाएं। पिछले वर्ष नवम्बर में, ओंटेरियो की लिबरल सरकार द्वारा सर्वसम्मति से विधानसभा में यह मत पारित किया था कि अगले वर्ष नगरपालिका का चुनाव करवाएं जाएं, जिससे प्रांतीय काउन्सिलरों के चयन में कोई गड़बड़ी नहीं हो सके और इसके चयन के पश्चात भी कोई विवाद नहीं खड़ा हो पाएं। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में पील अध्यक्ष फ्रेंक डाले की नियुक्ति के पश्चात दो महीने के अंदर ही उठे भारी विवाद के पश्चात यह फैसला लिया गया, क्योंकि उनकी पदभार संभालने के दो महीने के अंदर ही पुन: चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें बहुत व्यवधानों का सामना करना पड़ा, एक बार पद संभालने के पश्चात किसी भी काउन्सिलर का वेतन 188,324 डॉलर हो जाता हैं जिसके साथ उसे 10,564 डॉलर का कर लाभ भी मिलता हैं। क्रोम्बी ने आगे बताया कि वह और उनके प्रांतीय सदस्य ऐसे विवाद को जड़ से खत्म करना चाहते हैं जिसके उपाय स्वरुप उन्होंने प्रिमीयर कैथलीन वीन को एक पत्र लिखकर पूरी योजना की व्याख्या भी दी हैं। पत्र में यह कहा गया हैं कि सरकार बिल 70 में संशोधन करके उसमें समय के अनुसार कुछ बदलावों की स्वीकृति प्रदान करें। इस विचारधारा पर अपनी राय देते हुए मेयर जैफरी ने अपने ईमेल संदेश में कहा कि पील प्रांत के काउन्सिलर अध्यक्ष को मतदान के बिना चुनना एक अलोकतांत्रिक प्रक्रिया हैं। हमें इसे और अधिक पारदर्शी और विचारणीय बनना होगा तभी स्थानीय लोगों का विश्वास हम पर हो सकेगा।

You might also like

Comments are closed.