कार्य अनुमति प्राप्त किए विदेश क्रेताओं को मिलेगी कर में छूट : बी.सी.प्रिमीयर
वैनकुअर। ब्रिटीश कोलम्बिया के प्रिमीयर ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मैट्रो वैनकुअर में विदेशी खरीददारों को संपत्ति खरीद में करों में राहत देने की योजना बनाई हैं। क्रिस्टी क्लार्क ने कहा कि जल्द ही बी.सी. में कार्य अनुमति प्राप्त किए विदेशी संपत्ति खरीददारों को करों में अनुदान का लाभ मिलेगा। ज्ञात हो कि पिछले अगस्त में आसमान छूती संपत्ति के दामों पर नियंत्रण पाने के लिए विदेशी खरीददारों पर 15 प्रतिशत तक कर लगाए गए, सरकार जल्द ही अपने आंकड़ो का विमोचन करेगी जिसे वैनकुअर में पिछली ग्रीष्म में लागू किया था। मैट्रो वैनकुअर में संपत्ति हस्तांतरण के कारण कर राजस्वों में लगभग सात हफ्तों के समय की जानकारी जारी की गई जिसके कारण लगभग 15000 निम्न आय के लोगों को लाभ मिलेगा। लेकिन यह देखा गया कि अक्टूबर माह में 4700 लोगों की कमी देखी गई, जिसके पश्चात सरकार द्वारा यह देखा गया कि इस कमी को नियंत्रण के लिए यह कदम बहुत आवश्यक था।
Comments are closed.